Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा -ग्रेटर नोएडा पर हुए हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज तड़के 6 बजे तेज रफ्तार वैगन आर कार पीछे से कैंटर में जा घुसी

नोएडा -ग्रेटर नोएडा पर हुए हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत
X

गौतम बुध नगर। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज तड़के 6 बजे तेज रफ्तार वैगन आर कार पीछे से कैंटर में जा घुसी। इस हादसे में पिता पुत्र पत्नी समेत कुल 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल से दोनों गाड़ियों को हटा दिया गया है।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि एक वेगन आर कार में सवार होकर पांच लोग नोएडा से परीचौक की तरफ आ रहे थे। तभी नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के समीप एक खड़े कैंटर में पीछे से वेगन आर कार घुस गई। कार में सवार देवी सिंह उनके बेटे अमन व पत्नी राजकुमारी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कार में ही सवार विमलेश और कमलेश की भी मौत हो गई। सभी लोग दादरी के घोड़ी बछड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी में रहते थे।

रविवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत समय करीब 06.00 बजे प्रातः वैगनआर कार जिसमें 05 व्यक्ति (03 महिलाएं व 02 पुरुष) 1.अमन पुत्र देवीसिहं उम्र करीब 27 वर्ष 2.देवी सिंह पुत्र रामशाह निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 60 वर्ष 3.राजकुमारी पत्नी देवी सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 50 वर्ष 4.विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह निवासी निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष 5.कमलेश पत्नी जीवन निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष सवार थे, जोकि नोएडा की तरफ से परीचौक होते हुये अपने निवास स्थान काशीराम कॉलोनी घोडी बछेडा जा रहे थे।

तभी सेक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के पास रोड के किनारे खराब खडे वाहन सं0 यूपी 85 सी.टी 8591 में पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी जिसमें वैगनआर कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुये अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त सभी व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया। उच्चाधिकारीगण दोनों वाहनों को रोड से हटा दिया गया है। यातायात सुचारु रुप से संचालित है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it