अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की किडनी फेल होने का खतरा
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 16 दिन बीत चुके हैं। लेकिन सरकार किसानों की मांगों के आगे झुकती नजर नहीं आ रही। इस बीच किसानों ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है

पंजाब। हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 16 दिन बीत चुके हैं। लेकिन सरकार किसानों की मांगों के आगे झुकती नजर नहीं आ रही। इस बीच किसानों ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
दरअसल देर रात किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर से एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार किसानों पर हमला कर डल्लेवाल को हिरासत में ले सकती है। इसलिए, डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी के चलते किसान सरकार द्वारा भेजे जा रहे डॉक्टर्स से डल्लेवाल का इलाज करवाने से कतरा रहे हैं। वहीं डल्लेवाल की सेहत पर नजर रखने वाले निजी डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है। उनकी कि़डनी कभी भी फेल हो सकती है और दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इतना ही नहीं, डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा दिनों तक भूखा रहने के कारण उनके लीवर में भी दिक्कतें हो सकती हैं।
बता दें कि इससे एक दिन पहले किसानों ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पाबंदी लगा रही है क्योंकि इससे एक दिन पहले ही हमने लोगों से कहा था कि वे किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें। ऐसे में किसानों के आरोपों ने एक बार फिर सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि 14 दिसंबर को किसान दिल्ली कूच कर पाते है या नहीं।


