दिल्ली में सब दहशत में है, पुलिस कार्रवाई नहीं करती, केंद्र जिम्मेदारी नहीं निभा रहा- केजरीवाल
बीते कुछ वक्त से दिल्ली में आपराधिक घटनाओं की तादाद में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बताते हुए राज्य में आपराधिक घटनाओं की बढ़ोतरी को लेकर गृह मंत्रालय पर निशाना साधा था। इसके बावजूद दिल्ली में अपराध की रोकथाम होते हुए नहीं दिख रही है

दिल्ली। बीते कुछ वक्त से दिल्ली में आपराधिक घटनाओं की तादाद में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बताते हुए राज्य में आपराधिक घटनाओं की बढ़ोतरी को लेकर गृह मंत्रालय पर निशाना साधा था। इसके बावजूद दिल्ली में अपराध की रोकथाम होते हुए नहीं दिख रही है।
आज सुबह दिल्ली में शाहदरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। शाहदरा के विश्वास नगर में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं आज एक और वारदात सामने आई है। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला हुआ। जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बीते कुछ दिनों पहले मंगोलपुरी में एक युवक की गोली मारकर जान लेने की खबर सामने आई थी। ऐसी कई वारदातों और कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सब दहशत में हैं, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, केंद्र जिम्मेदारी नहीं निभा रहा।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के हाथों में है और इसके बावजूद दिल्ली में आए दिन हर तरह के अपराध हो रहे हैं। वहीं बीते 20 नवंबर को भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में कैंची से एक युवक की जान ले ली गई थी। तो वहीं हाल ही में प्रशांत विहार में भी एक मल्टिप्लेक्स के पास धमाके की खबर सामने आई थी। इससे साफ है कि दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और दोनों सरकारों में जारी खींचतान के बीच दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं।


