22 जनवरी 2025 को चयनित होगी आवेदनकर्ताओं की पात्रता
उत्तर प्रदेश आवास विकास एवं परिषद की जागृति विहार विस्तार योजना संख्या-11, मेरठ के सेक्टर-5 व सेक्टर-3 बने सेमीफिनिश्ड सिम्प्लैक्स एंव सेमीफिनिश्ड डुप्लैक्स के लिए पात्रता का चयन किया जाएगा

मेरठ। उत्तर प्रदेश आवास विकास एवं परिषद की जागृति विहार विस्तार योजना संख्या-11, मेरठ के सेक्टर-5 व सेक्टर-3 बने सेमीफिनिश्ड सिम्प्लैक्स एंव सेमीफिनिश्ड डुप्लैक्स के लिए पात्रता का चयन किया जाएगा। सभी आवेदकों को ऑनलाईन पंजीकरण से सम्बंधित प्रपत्रों के साथ चयन स्थल पहुंचना होगा। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
जोनल आयुक्त/अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि आवास विकास की योजना संख्या-11, मेरठ के सेक्टर-5 व सेक्टर-3 बने सेमीफिनिश्ड सिम्प्लैक्स एंव सेमीफिनिश्ड डुप्लैक्स के आवेदनों के लिए दिनांक 15.08.2024 से दिनांक 15.10.2025 तक पंजीकरण कराए गए थे। जिसमें लोगों ने भारी संख्या में अपना पंजीकरण कराया है। अब उत्तर प्रदेश आवास विकास एवं परिषद इन भवनों को बेचने के लिए पात्रता का चयन करने जा रहा है। जिसकी तिथि 22.01.25 (बुधवार) निर्धारित है।
सम्पत्ति अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि जागृति विहार विस्तार योजना संख्या-11, मेरठ के सेक्टर-5 में 31/63 प्रकार के 19 नग सेमीफिनिश्ड सिम्प्लैक्स एवं सेक्टर-3 में 69/142 प्रकार के 69 नग सेमीफिनिश्ड सिम्प्लैक्स एवं 131/144 प्रकार के 60 नग सेमीफिनिश्ड डुप्लैक्स बनाएं गए थे। जिसके लिए आवेदनकर्ताआं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था और भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए थे।
22 जनवरी को जागृति विहार विस्तार योजना संख्या-6, मेरठ के सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आवेदनकर्ताओं की पात्रता देखी जाएगी। सभी आवेदनकर्ताओं को अपने ऑनलाईन पंजीकरण के कागजों व आईडी प्रमाण के साथ बुधवार की सुबह ११ बजे तक पहुंचना होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदकों की सूची आवास विकास एवं परिषद के कार्यालय व परिषद की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।


