चुनाव आयोग के पत्र का आज 1 बजे तक दोनों पार्टियों से मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा था। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से आज दोपहर 1:00 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है

दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा था। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से आज दोपहर 1:00 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है।
दोनों पार्टियों को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर विधानसभा चुनावों के बीच जवाब मांगा है, इसी के साथ दोनों पार्टियों को लोकसभा चुनावों के दौरान 22 मई 2024 को दिए गए चुनाव आयोग के पूर्व परामर्श की याद दिलाई है, जिसमें स्टार प्रचारकों और नेताओं पर काबू रखने के लिए कहा गया था, ताकि सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सही तरीके से किया जा सके।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था , "नोटिस का स्वागत है। 18 तारीख तक जवाब देना है, जो दे दिया जाएगा।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग के पत्र पर जवाब तैयार किया जा रहा है और भेजा जाएगा..."
#WATCH | Nagpur: On the Election Commission's letter given the Maharashtra and Jharkhand assembly elections, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "The notice is welcome. The reply has to be given by the 18th, which will be given. The reply is being prepared and… pic.twitter.com/xjTUuLM7UM
— ANI (@ANI) November 17, 2024


