Top
Begin typing your search above and press return to search.

अमरोहा में खुला ई पुलिस ऑफिस, पारदर्शिता के साथ होगा काम

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस व्यवस्था को हाईटेक रूप देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने ई-ऑफिस का उद्घाटन किया

अमरोहा में खुला ई पुलिस ऑफिस, पारदर्शिता के साथ होगा काम
X

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस व्यवस्था को हाईटेक रूप देते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने ई-ऑफिस का उद्घाटन किया। यह कार्यालय डिजिटल सुविधाओं से लैस है। इसके खुल जाने से पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा और बेहतर होगी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि बुधवार को जनपद अमरोहा में ई-ऑफिस का शुभारंभ किया गया है। यह एनआईसी द्वारा डाउनलोड एक डिजिटल वर्क प्लेस है। इससे हमारा फाइलिंग का प्रोसेस ऑनलाइन हो जाता है। इसका क्रिएशन मूवमेंट वर्किंग ऑनलाइन रहता है।

उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस की मदद से पारदर्शिता और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। इस तकनीक से पेपरलेस काम होता है। हम जिस जनता के लिए काम कर रहे हैं, इस सुविधा से जनता को और बेहतर सेवा प्रदान करेंगे। ऑफिस के शुरू होने से पुलिस प्रशासन की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

एसपी अमित कुमार आनंद ने ई-ऑफिस प्रणाली के संबंध में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए प्रशिक्षण भी दिया था। इस सुविधा के लागू होने से पुलिस विभाग कार्यालयों के कार्य डिजिटल, पेपरलेस, पारदर्शी और तेज गति से होंगे।

ई-ऑफिस व्यवस्था के तहत सभी कार्यालयों, शाखाओं और थानों पर होने वाली कागजी कार्रवाई में कमी लाई जा सकेगी। इससे पेपर की खपत में कमी लाकर कार्रवाई को कागज रहित करते हुए काम तीव्र गति से किया जा सकता है। ई ऑफिस व्यवस्था से कागजी दस्तावेजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने से मुक्ति मिलेगी तथा समय की बचत भी होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it