डिंपल यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- प्रशासन कर रहा मनमानी
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन मनमानी कर रहा है

यूपी। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। बीजेपी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें वो लगातार फैला रहे हैं, उससे पता चलता है कि वो बुरी तरह हार रहे हैं।
डिंपल यादव ने कहा- बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा है कि पूरा प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है, तो मुझे लगता है कि ये बहुत गंभीर मामला है। हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन ले लिया है।
मैनपुरी की करहल विधानसभा में सत्ता के इशारे पर मतदाताओं पर दबाव बना रही पुलिस, लोकतंत्र से हो रहा खिलवाड़।
संज्ञान ले चुनाव आयोग ।@ECISVEEP @SECUttarPradesh @rajivkumarec @SpokespersonECI @ceoup pic.twitter.com/VVZ7tJnyi5


