Begin typing your search above and press return to search.
धनखड़ करेंगे लक्षद्वीप की यात्रा
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार से तीन दिन की लक्षद्वीप की यात्रा पर रहेंगे और कई सार्वजनिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा स्व सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों और लाभार्थियों से संवाद करेंगे

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार से तीन दिन की लक्षद्वीप की यात्रा पर रहेंगे और कई सार्वजनिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा स्व सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों और लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को यहां बताया कि धनखड़ 17 से 19 जनवरी तक लक्षद्वीप की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह केंद्र शासित प्रदेश की उनकी पहली यात्रा होगी।
धनखड़ 17 जनवरी को एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे और विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह 19 जनवरी को स्व सहायता समूहों के सदस्यों और लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
Next Story


