धनखड़ रविवार 2 मार्च को तिरुवनंतपुरम में पी. परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान देंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को केरल के एकदिवसीय दौरे पर होंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार धनखड़ तिरुवनंतपुरम में भारतीय विचारकेन्द्रम द्वारा आयोजित चौथा पी. परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान देंगे

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को केरल के एकदिवसीय दौरे पर होंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार धनखड़ तिरुवनंतपुरम में भारतीय विचारकेन्द्रम द्वारा आयोजित चौथा पी. परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान देंगे।
पहला पी परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान 25 फरवरी 2021 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया था। हिंदुत्व धारा के चिंतक पी. परमेश्वरन (03 अक्टूबर 1927 - 09 फरवरी 2020) को उनके प्रसंशकों और सहयोगियों के बीच परमेश्वरजी के नाम से जाना जाता था।
परमेश्वरन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रचारक थे तथा तत्कालीन जनसंघ के उपाध्यक्ष भी बने थे। वह भारतीय विचार केंद्र के निदेशक तथा, विवेकानंद केंद्र के अध्यक्ष भी रहे। उन्हें पद्म विभूषण (2018), पद्म श्री (2004) तथा अमृत कीर्ति पुरस्कार (2002) से सम्मानित किया गया था। वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण 09 फरवरी 2020 को उनका निधन हो गया था।


