दिल्ली: फिलिस्तीन के प्रभारी अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात
फिलिस्तीन दूतावास के राजदूत डॉ. अबेद एलराजेग अबू जाजर ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रियंका के आवास पर हुई। अबू जाजर ने प्रियंका को 18वीं लोकसभा (वायनाड) निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय संसद के सदस्य के रूप में जीत पर बधाई दी

नई दिल्ली। फिलिस्तीन दूतावास के राजदूत डॉ. अबेद एलराजेग अबू जाजर ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रियंका के आवास पर हुई। अबू जाजर ने प्रियंका को 18वीं लोकसभा (वायनाड) निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय संसद के सदस्य के रूप में जीत पर बधाई दी।
प्रियंका गांधी ने स्वतंत्रता और आजादी की अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही फिलिस्तीनी मुद्दे पर जीती हैं और इसके न्याय में विश्वास करती हैं।
इसके अलावा, अबू जाज़र ने फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात से कई बार हुई मुलाकात का भी उल्लेख किया और कहा कि जब वह एक बच्चे के रूप में भारत में पूर्व प्रधानमंत्री- इंदिरा गांधी या राजीव गांधी से मिलने के लिए आते थे।
Palestine Embassy Charge d’affaires Dr Abed Elrazeg Abu Jazer met Congress MP Priyanka Gandhi Vadra at her residence to congratulate her on her victory as a member of the Indian parliament in the 18th Lok Sabha (Wayanad) constituency.
— ANI (@ANI) December 11, 2024
Priyanka Gandhi Vadra affirmed her support… pic.twitter.com/PCxTRGBWZj


