Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली चुनाव : शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद अमानतुल्लाह आगे, एआईएमआईएम उम्मीदवार ने चौंकाया

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जरूरी बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दिल्ली की चर्चित हॉट सीटों में शामिल ओखला और जंगपुरा से शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है

दिल्ली चुनाव : शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद अमानतुल्लाह आगे, एआईएमआईएम उम्मीदवार ने चौंकाया
X

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जरूरी बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दिल्ली की चर्चित हॉट सीटों में शामिल ओखला और जंगपुरा से शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है।


ओखला विधानसभा सीट दिल्ली चुनाव के चर्चित हॉट सीटों में शामिल है। यहां से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को मैदान में उतारा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मनीष चौधरी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पार्षद अरीबा खान को टिकच थमाया। वहीं, एआईएमआईएम की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार चौथे राउंड में ओखला विधानसभा सीट से 'आप' के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को 17575 मत मिले हैं और वो 8,725 वोटों से आगे चल रहे है। जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 8,298 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान और कांग्रेस की अरीबा खान 3,420 वोटों के साथ चौथे नंबर हैं। वहीं, एआईएमआईएम प्रत्याशी शेफ उर रहमान खान ने सबको चौंकाते हुए 8,850 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा भी सीट हॉट सीटों में गिनी जाती है। यहां आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूसरे राउंड में आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया 7,802 वोट हासिल करके 2,345 मतों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह 5,454 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि जबकि कांग्रेस के फरहाद सूरी 3034 तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 36 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 41 तो वहीं आप 29 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it