दिल्ली: मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर एक शख्स ने फेंका पानी, पुलिस हिरासत में शख्स
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक अनजान आदमी ने पानी फेंका। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर यह हमला हुआ। हालांकि बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उस शख्स को अब पुलिस हिरासत में ले लिया गया

दिल्ली। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक अनजान आदमी ने पानी फेंका। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर यह हमला हुआ। हालांकि बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लियाऔर उस शख्स को अब पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल पर जिस तरह से यह हमला हुआ है यह बहुत निंदनीय है। इससे पहले भी जहां केजरीवाल जी पर हमला हुआ था उसमे बीजेपी के लोग थे। लगातार केजरीवाल जी पर हमला हो रहा है। सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, "दिल्ली में आज कोई सुरक्षित नहीं है। बीजेपी के नेता यात्रा करते हैं और सभा करते हैं कभी उनपर हमला नहीं होता केजरीवाल जी पर ही क्यों हमला होता है। दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। "
इतना ही नहीं सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई।
सौरभ ने कहा कि बीजेपी नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, लेकिन उन पर कभी ऐसा कोई हमला नहीं होता।
बता दें यह आज पहली बार नहीं है जब केजरीवाल पर हमले हुए हैं। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हुए हैं। बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया था, छतरपुर में उन पर हमला हुआ था। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आज का हमलावर सीधे भाजपा से जुड़ा हुआ है।


