राजस्थान में कांग्रेस आज 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा 17 में से 9 नए जिलों को निरस्त करने पर राजस्थान में सियासत गर्म है। आज भी 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी

उदयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा 17 में से 9 नए जिलों को निरस्त करने पर राजस्थान में सियासत गर्म है। आज भी 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।
जहां एक ओर बीते गहलोत सरकार में बने 17 में से 9 नए जिलों को निरस्त करने पर राजस्थान में सियासत आज भी गर्म है। वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जिलों को खत्म करने पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस नेता लगातार भजनलाल सरकार पर हमला कर रही है। इसके साथ ही आज भी 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा।
बताते चलें कि राजस्थान में 9 नव-गठित जिलों को खत्म करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बीते मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
जानकारी के मुताबिक कहीं प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी तो कहीं प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान कर दिया है।


