'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के खिलाफ कांग्रेस ने खोली 'मोहब्बत की दुकान'
यूपी में जल्द ही उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में राज्य में सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी और सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है। बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' का जवाब सपा ने 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' नारे से दिया, तो अब कांग्रेस 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल रही है। बीजेपी और सपा के बाद अब कांग्रेस ने होर्डिंग्स लगाए हैं

उत्तर प्रदेश : यूपी में जल्द ही उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में राज्य में सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी और सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है। बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' का जवाब सपा ने 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' नारे से दिया, तो अब कांग्रेस 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल रही है। बीजेपी और सपा के बाद अब कांग्रेस ने होर्डिंग्स लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा हैऔर अब कांग्रेस की भी पोस्टर वॉर में एंट्री हो चुकी है। कांग्रेस 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल रही है। कांग्रेस ने होर्डिंग्स लगाए हैं। इन पर लिखा है, न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे और ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। मैं’ ये पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे है।
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष ओझा ने ये होर्डिंग्स लगवाई हैं, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है। पोस्टर पर स्लोगन "न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" से कांग्रेस लोगों को एक रहने का संदेश दे रही है। कांग्रेस नेता मनीष ओझा ने कहा कि प्रदेश में पोस्टर वार चल रहा है। बीजेपी उल्टे-सीधे बयान देकर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। सीएम योगी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया है। इसका वो कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तो प्रदेश की जनता को कहीं न कहीं जाति-धर्म में बांटकर उनका ध्यान भटकाने का काम करते हैं। जो गलत है। उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए और आपने भड़काऊ बयान के लिए इस्तीफा देना चाहिए।


