संजय निषाद के खिलाफ कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद और उनके पुत्रों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद और उनके पुत्रों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होने मांग करते हुये कहा कि पिछले दिनो निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं मंत्री संजय निषाद एवं उनके दोनों पुत्रों पर महारजगंज से उनकी ही पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखकर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह मामला आरोपी मंत्री के राजनीतिक आचरण की शुचिता के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत व्यवहार से भी जुड़ा हुआ है। जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती तब तक श्री निषाद को मंत्रिमंडल में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है।
राय ने धर्मात्मा निषाद के परिजनों को मानवीय सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करने और उनके निकटस्थ उत्तराधिकारी को सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान किये जाने की भी मांग की।


