Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री आतिशी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को बताया दिल्ली के लोगों के लिए अहम

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के शुरू होने पर प्रसन्नता जताते हुए दिल्ली वासियों को बधाई दी

मुख्यमंत्री आतिशी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को बताया दिल्ली के लोगों के लिए अहम
X

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के शुरू होने पर प्रसन्नता जताते हुए दिल्ली वासियों को बधाई दी।

सीएम आतिशी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज दिल्ली के लोगों के लिए एक खास दिन है, क्योंकि आज दिल्ली में आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) की नई लाइन का उद्घाटन हुआ है। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर एनसीआर क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ने के लिए लागू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली से मेरठ तक के इस आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण में 1260 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह निवेश दिल्ली के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि यहां का ट्रांसपोर्ट सिस्टम और भी प्रभावी और सस्टेनेबल बन सके।

‘आप’ नेता ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली मेट्रो का विस्तार युद्धस्तर पर हुआ है। इस दौरान, दिल्ली में लगभग 200 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का निर्माण हुआ है और अभी ढाई सौ किलोमीटर मेट्रो लाइन निर्माणाधीन है। इन 10 सालों में दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो में 7268 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि आज हम गर्व महसूस कर सकते हैं कि दिल्ली अब देश और दुनिया के सामने एक मजबूत और सस्टेनेबल पब्लिक ट्रांसपोर्ट मॉडल के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। यह दिल्ली का ट्रांसपोर्ट सिस्टम न केवल यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित होगा, बल्कि यह दिल्ली के आर्थिक विकास को भी गति देगा।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यू अशोक नगर में 13 किमी. लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की। आनंद विहार के आरआरटीएस स्टेशन को इस तरह बनाया गया है कि यह सार्वजनिक परिवहन के मौजूदा 6 माध्यमों के बीच मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन की सुविधा प्रदान कर पाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it