Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : गोपाल राय

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बनी हुई है। इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईएएनएस से खास बातचीत की

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : गोपाल राय
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बनी हुई है। इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, "दिल्ली के प्रदूषण के स्तर को कम कैसे किया जाए, इस संबंध में सभी विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई है। दिल्ली के अंदर प्रदूषण कम करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ियों की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने और पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है और आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसके मद्देनजर 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत अलग-अलग विभागों की 588 टीम लगाई जाएगी, जो जगह-जगह पर चेक करेगी।"

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली इकलौता राज्य है, जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को मानते हुए पटाखों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन, दिल्ली के चारों तरफ पटाखे बनाए भी जा रहे हैं, स्टोरेज भी हो रहे हैं और बिक्री भी हुई है। दिवाली से चार दिन पहले ऐसी घटनाएं हमारी जानकारी में आई थी, हमने इसके लिए उपराज्यपाल को चिट्ठी भी लिखी थी और मांग की थी कि पुलिस को निर्देश जारी करें, लेकिन, इसको लेकर सक्रियता से काम नहीं हुआ।"

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली के लोगों में जागरूकता बढ़ी है और अब दिल्लीवासियों ने खुद ही पटाखे जलाना कम कर दिया है। लेकिन, फिर भी घटनाएं हो रही है, उसको नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंध उत्तर भारत के सभी राज्यों में लगना चाहिए। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया और फिर आदेश दिया। लेकिन, इसे लागू करना पुलिस का काम है। मगर केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली पुलिस की मालिक है और ऐसे में एक खाई पैदा होती है। मुझे लगता है कि अगले साल इसको और बेहतर किया जा सकता है। जनता में जागरूकता बढ़ रही है। लेकिन, लोग नहीं मान रहे हैं, उनके लिए उत्तर भारत के सभी राज्यों में एक साथ प्रतिबंध लागू होना चाहिए।"

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एक्सपर्ट का कहना है कि 15 दिन काफी गंभीर हैं और अगले दस दिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हम सभी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और आज हमने अधिकारियों से भी कहा है कि आप अलर्ट मोड में रहें और जो भी परिस्थिति बनती है, उसके तहत कार्रवाई करें।

उन्होंने यमुना नदी में गंदगी को लेकर चल रही राजनीति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भाजपा सिर्फ नौटंकी करती है और हमारी पार्टी काम करती है। ऐसे में वह अपनी नौटंकी को जारी रखें। जब दिल्ली में भाजपा की सरकार थी तो आम आदमी पार्टी नहीं थी। वह यह बताएं कि उस समय दिल्ली में कितनी जगह छठ पूजा होती थी। आज एक हजार से अधिक जगहों पर दिल्ली में पूर्वांचल वासियों के सम्मान में छठ पूजा का आयोजन सरकार के सहयोग से हो रहा है। भाजपा जितना भी पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने की कोशिश करे। लेकिन, हम एक हजार से अधिक जगहों पर पिछले सालों की अपेक्षा में इस बार छठ पूजा का सफल आयोजन करेंगे।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it