Top
Begin typing your search above and press return to search.

झारखंड विधानसभा का 24 फरवरी से बजट सत्र, स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने बनाई दूरी

24 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए शुक्रवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की। हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैठक से दूरी बनाए रखी

झारखंड विधानसभा का 24 फरवरी से बजट सत्र, स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने बनाई दूरी
X

रांची। 24 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए शुक्रवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की। हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैठक से दूरी बनाए रखी।

भाजपा ने अब तक विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। ऐसे में स्पीकर ने पार्टी के वरिष्ठ विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए।

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के नेताओं से सत्र के सफल संचालन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सदस्यों के प्रश्नों पर सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब की अपेक्षा होती है। बैठक के बाद स्पीकर ने मीडिया से कहा कि सदन बेहतर तरीके से चलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी है। प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं होने से नेता प्रतिपक्ष का निर्णय नहीं हो पाया है। नेता प्रतिपक्ष के नहीं रहने से सदन के संचालन में तकलीफ होती है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक के बाद कहा कि बजट सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है। सदन सुचारू रूप से चलेगा। हम सब मिलकर राज्य के विभिन्न विषयों पर सदन में चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि सदन सकारात्मक विचारों के साथ चलेगा, इस बात का पूर्ण विश्वास है। सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, जदयू के सरयू राय, लोजपा के जनार्दन पासवान उपस्थित रहे।

इसके पूर्व स्पीकर ने सत्र संचालन के दौरान व्यवस्था को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग प्रश्नों के सटीक उत्तर उपलब्ध कराएं और दिए गए आश्वासनों को भी पूरा कर उससे विधानसभा सचिवालय को अवगत कराएं।

स्पीकर ने यह भी कहा कि सत्र के दौरान सभी विभाग अपने वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित विभागों के मंत्रियों को अपने विभाग के उत्तर देने के दौरान तत्काल आवश्यक और अद्यतन सूचनाएं प्राप्त हो सकें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it