Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दौसा से पांचवें राउंड में भाजपा पीछे
राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना में दौसा सीट पर कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा के भाई एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जगमोहन मीणा छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा से करीब चार हजार मतों से पीछे चल रहे हैं

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना में दौसा सीट पर कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा के भाई एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जगमोहन मीणा छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा से करीब चार हजार मतों से पीछे चल रहे हैं।
जगमोहन मीणा को मतगणना के छह राउंड की मतगणना के बाद 22 हजार 957 मत मिले हैं और वह कांग्रेस के श्री बैरवा से 3965 मतों से पीछे हैं। बैरवा ने 26 हजार 922 मत प्राप्त किए हैं जबकि 264 मत नोटा में गिरे है।
Next Story


