भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप, मंत्री के पीए को रिश्वत देने का किया दावा
बीजेपी नेता और गोवा के पूर्व मंत्री पांडुरंग मडकाइकर ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। पांडुरंग मडकाइकर ने कहा है कि उन्होंने अपनी फाइल पास करवाने के लिए एक मंत्री के पीए को रिश्वत दी थी। मदकाईकर ने इस मंत्री का नाम नहीं लिया

महाराष्ट्र। बीजेपी नेता और गोवा के पूर्व मंत्री पांडुरंग मडकाइकर ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। पांडुरंग मडकाइकर ने कहा है कि उन्होंने अपनी फाइल पास करवाने के लिए एक मंत्री के पीए को रिश्वत दी थी। मदकाईकर ने इस मंत्री का नाम नहीं लिया।
उनका आरोप है कि सीएम प्रमोद सावंत की कैबिनेट के मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि "कुछ भी नहीं हो रहा है। सभी मंत्री सिर्फ पैसे गिनने में व्यस्त हैं। गोवा में कुछ नहीं हो रहा है। पिछले सप्ताह मैंने एक मंत्री को एक छोटे काम के लिए लगभग 15-20 लाख रुपये दिए। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता। उन्होंने मेरी एक फाइल ली जो मैंने विभाग से प्रोसेस की थी। वह फाइल लेकर घर चले गए और संदेश दिया कि अगर कोई उस फाइल को लेने आए तो उसे उनसे मिलकर आना होगा।"
मदकाईकर ने आगे कहा कि, "मैंने अपने मैनेजर को मंत्री से मिलने भेजा। उन्होंने मुझे उनके पीए से मिलने के लिए कहा उनके पीए ने सीधे 15-20 लाख रुपये की मांग की। ये पैसा पिछले सप्ताह दिया गया था। ये एक नियमित काम था। मैं भी मंत्री रह चुका हूं। मुझे विभाग में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं का पता है। जब मैं पार्टी छोड़ूंगा तो मैं उनका नाम लूंगा। उन्होंने गोवा में भ्रष्टाचार को लूट करार देते हुए कहा कि लोग इन मंत्रियों को घर भेजने का इंतजार कर रहे हैं। अगले चुनाव में कम से कम 50% विधायक नए होंगे। मदकाईकर 2017-2019 तक मनोहर पर्रिकर के कैबिनेट में बिजली मंत्री थे। वो कांग्रेस सरकार के दौरान परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं। मदकाईकर अभी बीजेपी के सदस्य हैं और उनका ये बयान अब बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकता है।


