Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा-कांग्रेस की राजनीति हिन्दू-मुसलमान कराना : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यधारा की राजनीति करने वाली दोनों पार्टियां हर समय सिर्फ हिन्दू-मुसलमान की राजनीति करती है

भाजपा-कांग्रेस की राजनीति हिन्दू-मुसलमान कराना : केजरीवाल
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यधारा की राजनीति करने वाली दोनों पार्टियां हर समय सिर्फ हिन्दू-मुसलमान की राजनीति करती है।

श्री केजरीवाल ने पार्टी के छात्र संगठन को नया नाम ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (एएसएपी) देने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा एक तरफ़ पूरी दुनिया कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की बात कर रही है और दूसरी तरह, ये लोग हर समय आपके बच्चों को सिर्फ हिन्दू-मुसलमान सिखाते हैं जबकि इनके बच्चे विदेश में जाकर पढ़ते हैं। सभी नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं और ये आम आदमी के बच्चों के हाथों में डंडे देकर मस्जिदों के सामने भेजते हैं और हिन्दू-मुसलमान कराते हैं। यह भाजपा-कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति है। आप की राजनीति 140 करोड़ लोगों को इकट्ठा करके देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है।

उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एएसएपी न सिर्फ़ छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का एक सशक्त मंच भी बनेगा। इसके ज़रिए हम एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करेंगे जो राजनीति की परिभाषा को बदलेगी और देश के लिए काम करेगी। युवाओं की ऊर्जा अब बदलाव की राजनीति में लगेगी।

आप नेता ने कहा कि 75 साल से चल रही मुख्यधारा की राजनीति ही हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है। मुख्यधारा की राजनीति में शिक्षा माफिया का राज मिलेगा, जबकि आप की वैकल्पिक राजनीति में सबको समान शिक्षा का हक मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे देश के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं। लोगों के पास खाने के लिए नहीं है, शिक्षा नहीं हैं, कोई बीमार हो जाए तो इलाज नहीं हैं। देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी पर्याप्त अस्पताल, दवाइयां नहीं हैं। सड़कें नहीं हैं, बेरोजगारी हैं। आज कोई खुश नहीं हैं। देश के अंदर व्यापारी, महिलाएं, छात्र दुखी हैं। उद्योगों का बुरा हाल है। इन सारी समस्याओं की जड़ मुख्यधारा की राजनीति है।

उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल से एक ही ढर्रे पर कांग्रेस, भाजपा समेत दूसरी पार्टियों की राजनीति चली आ रही है जो सभी समस्याओं की जड़ है। आप की दिल्ली में 10 साल सरकार थी और 24 घंटे बिजली आती थी, लेकिन आज दिल्ली में पावर कट लगने लगे हैं। आम जनता के घर में बिजली आएगी या नहीं आएगी, इसमें भी राजनीति है। सस्ती बिजली मिलेगी या महंगी मिलेगी, सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं मिलेगी, इसमें भी राजनीति है। हर छोटी से लेकर बड़ी चीज तक में राजनीति है इसलिए युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनना पड़ेगा, राजनीति करनी पड़ेगी और राजनीति में भाग लेना पड़ेगा।

आप संयोजक ने कहा कि पार्टी ने दिल्ली में जिस तरह का काम और राजनीति की, उसे वैकल्पिक राजनीति कहते हैं। हम कहते हैं कि स्कूल बनने चाहिए, लेकिन मुख्यधारा की राजनीति करने वाले लोग कहते हैं कि अच्छे स्कूल नहीं होने चाहिए। पिछले 10 साल में हमने दिल्ली में कई शानदार स्कूल बनाए। सारे सरकारी स्कूलों की दशा सुधार कर अच्छी कर दी। पिछले 10 साल तक प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी। दिल्ली में भाजपा की सरकार बने तीन महीने भी नहीं हुए हैं, अब सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि 10 साल तक आप की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा माफिया को नियंत्रित करके रखा था, उन्हें ध्वस्त कर दिया था। भाजपा की दिल्ली में सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं और सारे प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं। बढ़ी फीस नहीं देने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश से रोकने के लिए स्कूलों ने बाउंसर तक लगा दिए हैं।

श्री केजरीवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक ऐसा समय आएगा कि आज मुख्यधारा की राजनीति करने वाली पार्टियां भी आम आदमी पार्टी की वैकल्पिक राजनीति को अपनाएगी और आने वाले समय में वैकल्पिक राजनीति ही देश की मुख्यधारा की राजनीति बनेगी।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक नई सोच और दृष्टिकोण के साथ स्टूडेंट्स विंग को लॉन्च किया है। सभी को एएसएपी को याद रखना है। हमारे पास समय नहीं हैं, अब हमें क्रांति करनी है। आप की अब तक यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि रही है कि आज देश में आप एक वैकल्पिक राजनीति का नाम बन गई है। शिक्षा की बात करते हैं तब पार्टी का नाम आता है।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी यह कोशिश रहेगी कि छात्रों को जितना हो सकेगा, समर्थन करेंगे। हम चाहते हैं कि छात्रों का एक ऐसा फोरम तैयार हो, जहां पर देशभक्ति की भावना, देश-समाज के लिए कुछ करने की भावना हो। छात्र संगठन आगे रहेगा और पीछे से आम आदमी पार्टी आगे बढ़ाने में मदद करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it