Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार : जदयू ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, मनोरंजन गिरि को पटना का प्रभार

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एक तरफ अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है, तो दूसरी तरफ संगठन का विस्तार भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिला संगठन प्रभारियों की सूची जारी की

बिहार : जदयू ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, मनोरंजन गिरि को पटना का प्रभार
X

पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एक तरफ अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है, तो दूसरी तरफ संगठन का विस्तार भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिला संगठन प्रभारियों की सूची जारी की।

इस घोषणा के साथ ही सभी 38 जिलों में पार्टी को अब संगठन प्रभारी मिल गए हैं।

सूची के मुताबिक, मनोरंजन गिरि को पटना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बगहा की जिम्मेदारी भरत पटेल को दी गई है, जबकि पश्चिमी चंपारण का प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान को बनाया गया है।

पूर्वी चंपारण का प्रभारी सुबोध कुमार सिंह को, शिवहर का दीपक पटेल को, सीतामढ़ी का हरिद्वार पटेल को, दरभंगा का केदार भंडारी, सुपौल का रामबाबू कुशवाहा, मधुबनी का ईश्वर मंडल तथा अररिया का प्रभारी मोहम्मद इरशाद अली आजाद को बनाया गया है।

किशनगंज की जिम्मेदारी पवन मिश्रा को, पूर्णिया की सुनील कुमार को, कटिहार की चंदन पटेल को, मधेपुरा की अशोक कुमार बादल को और सहरसा की जिम्मेदारी भगवान चौधरी को दी गई है।

मुजफ्फरपुर का दायित्व रॉबिन कुमार सिन्हा को मिला है। गोपालगंज जिले का प्रभारी रामनाथ रमन को, सीवान का प्रमोद पटेल को, सारण का रणविजय कुमार और वैशाली का प्रभारी कौशल किशोर कुशवाहा को बनाया गया है।

समस्तीपुर जिले का संगठन प्रभारी भूमिपाल राय को, बेगूसराय का प्रभारी राम प्रवेश पासवान, खगड़िया का मनोज ऋषि, भागलपुर का प्रह्लाद सरकार, बांका का संजय राम तथा मुंगेर का प्रभारी अंजनी कुमार को बनाया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it