पटना सिटी हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, 3 शूटर सहित 2 लाइनर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते 19 मई को पटना सिटी इलाके के खांचेकलां थाना क्षेत्र के दुल्दी घाट स्थित मंटू राय की हत्या हुई थी जिस मामले के अनुसंधान में एक टिकटिक नाम का एक व्यक्ति सामने आया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से दविश जारी थी जिसके बाद टिकटिक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया
बिहार। बीते 19 मई को पटना सिटी इलाके के खांचेकलां थाना क्षेत्र के दुल्दी घाट स्थित मंटू राय की हत्या हुई थी जिस मामले के अनुसंधान में एक टिकटिक नाम का एक व्यक्ति सामने आया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से दविश जारी थी जिसके बाद टिकटिक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
इस पूरे उद्भेदन की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की मंटू राय की हत्या घटना के बाद सिटी एसपी पूर्वी नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी जिसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन शूटर और दो लाइनर शामिल है।गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ में बताया कि पटना सिटी मालसलामी , रामकृष्ण नगर और खाचेकला थाना क्षेत्र में सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
दरअसल अनिकेत, आयुष ,राजन ये अपराधी शूटर है जो सुपारी लेकर हत्याओं की घटना को अंजाम पटना में दे रहे थे । पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मंटू राय हत्या मामले में सुपारी देकर हत्या कराने वाले शख्स का पता चल गया है जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी । इस शूटरों की गिरफ्तारी से पटना सिटी हत्याओं की घटनाओं में कमी आने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस ने पटना सिटी इलाके से सभी को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो देसी पिस्टल,5 जिंदा कारतूस 2 मोटर साइकल,और 2 मोबाइल बरामद हुआ है।फिलहाल मामलेकम फरार अपराधियों की तलाश जारी है।


