किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, डल्लेवाल को मदद देने वाले डॉक्टर का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक
फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (शुक्रवार) 60वें दिन में प्रवेश कर गया है। उधर, समाजसेवी संस्था के प्रमुख डॉ. सवाईमान, जो जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन के दौरान मेडिकल सहायता दे रहे हैं, उनका फेसबुक अकाउंट अचानक बंद कर दिया गया है

चंडीगढ़ : फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (शुक्रवार) 60वें दिन में प्रवेश कर गया है। उधर, समाजसेवी संस्था के प्रमुख डॉ. सवाईमान, जो जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन के दौरान मेडिकल सहायता दे रहे हैं, उनका फेसबुक अकाउंट अचानक बंद कर दिया गया है।
अब, अकाउंट ब्लॉक होने पर डॉ. सवाईमान ने कहा: "मैंने जो कहा, वो सही था, मैं सोशल मीडिया से कोई पैसा नहीं कमा रहा" खनौरी बॉर्डर पर एमएसपी की कानूनी गारंटी और 13 मांगों को लेकर किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को 60 दिन हो चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि "ताजी हवा और धूप में आने से उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
डॉ. सवाईमान ने सरकार से अपील की थी कि वह किसानों के साथ तुरंत बैठक करें, क्योंकि अनशन पर बैठे नेता की सेहत में कुछ खास सुधार नहीं दिख रहा है।


