केजरीवाल ने नतीजों से पहले बीजेपी पर लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप
दिल्ली में हुए मतदान का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया जायेगा लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार तकरार जारी है। आप ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। आप प्रमुख केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ सबूत भी पेश किए हैं जिससे बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए मतदान का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया जायेगा लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार तकरार जारी है। आप ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। आप प्रमुख केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ सबूत भी पेश किए हैं जिससे बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भले ही दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हों लेकिन पार्टी नेताओं के एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिल अभी भी जारी है। आम आदमी पार्टी ने (आप) के विधायकों को खरीदने का बीजेपी पर आरोप लगाया है। जिससे एक बार फिर दिल्ली की सियासत गरमा गई है दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट कर दावा किया है कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।
इससे पहले आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित होने से पहले, आप के सात उम्मीदवारों को पाला बदलने के लिए पैसों की पेशकश कर रही है। राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘‘इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। अब वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है। ’’हालांकि बीजेपी ने आरोप को खारिज किया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। बहराल ये तो 8 फरवरी को ही साफ हो पायेगा कि दिल्ली की सत्ता की चाबी किसके हाथ आयेगी।


