Top
Begin typing your search above and press return to search.

कार्तिक पूजा में हिंदुओं पर हमला निंदनीय : अग्निमित्रा पॉल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में कार्तिक पूजा के दौरान हिंदू समुदाय पर हुए हमले की भारतीय जनता पार्टी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने भर्त्सना की

कार्तिक पूजा में हिंदुओं पर हमला निंदनीय : अग्निमित्रा पॉल
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में कार्तिक पूजा के दौरान हिंदू समुदाय पर हुए हमले की भारतीय जनता पार्टी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने भर्त्सना की। उन्होंने इस हमले को निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ। इस बंटवारे के बाद बांग्लादेश का जन्म हुआ, तो हमने देखा कि कैसे वहां पर हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया। यह स्थिति आज भी वहां पर देखने को मिलती है। हम सभी लोगों ने देखा है कि कैसे हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया। कैसे वहां पर हिंदुओं को काट-काट कर मार-मार कर भारत भेजा गया। लेकिन, इसके बाद भी हम लोग अपने देश को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं हो जाता है कि हिंदुओं पर हमले होते रहेंगे। हम इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “ आज की तारीख में हिंदुओं का जीना इस कदर दूभर हो चुका है कि वो अपनी किसी भी धार्मिक परंपरा का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। न ही वो मंदिर में पूजा कर पा रहे और न ही किसी धार्मिक समारोह में अपने धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कर पा रहे हैं। हम सभी लोगों ने देखा है कि कैसे दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हमले किए गए। आलम यह है कि हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिंदुओं को अपनी धार्मिक गतिविधि को पूरा करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा, “ हिंदुओं को न ही लक्ष्मी पूजा करने दी जा रही है, ना ही सरस्वती पूजा और न ही कार्तिक पूजा। हम इस स्थिति को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इन सबकी जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है ।”

उन्होंने कहा, “ तुष्टिकरण की राजनीति के तहत हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं। इसके अलावा, मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग वीडियो साझा कर यह कह रहे हैं कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।”

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूरे हिंदू समुदाय से अपील करती हूं कि वो सभी एकजुट हो जाएं। हम अब इस अन्याय को नहीं सहेंगे। हम पर अगर कोई अत्याचार करेगा, तो हम सभी उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार को कट्टरपंथी संगठन से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कार्तिक पूजा का उत्सव मना रहे लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। उग्र भीड़ ने हिंदुओं पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने इस घटना के संबंध का वीडियो साझा कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कार्तिक पूजा के दिन मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में मुसलमानों ने हिंदू घरों पर हमला किया। ममता बनर्जी की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। पश्चिम बंगाल हिंदुओं के लिए कब्रगाह बन गया है, उनके हर त्योहार और पूजा पर हमला किया जाता है, वहीं ममता बनर्जी केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it