Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में पावर कट की समस्या पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- लोग खरीदने लगे हैं इनवर्टर

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। 8 फरवरी के बाद से कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गई है

दिल्ली में पावर कट की समस्या पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- लोग खरीदने लगे हैं इनवर्टर
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। 8 फरवरी के बाद से कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

9 फरवरी को कई इलाकों में 4 घंटे के लिए पावर कट हुआ, जबकि 8 फरवरी से ही रात 12 बजे सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रातभर बिजली कटी रही। 10 फरवरी को राधेपुरी ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे का पावर कट हुआ, वहीं विकासपुरी इलाके में 4 घंटे तक बिजली गुल रही। 11 फरवरी को आनंद पर्वत और रोहतक रोड क्षेत्रों में 2 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। 11 फरवरी को ही तिलक नगर में भी एक घंटे का लंबा पावर कट हुआ।

सबसे चौंकाने वाली घटना भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी के इलाके से सामने आई, जहां 6 घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पिछले 3 दिनों में ही टाटा पावर और बीएसईएस के खिलाफ 40 से ज्यादा ऑनलाइन शिकायतें आई हैं। पिछले तीन दिनों में लगातार पावर कट के कारण आम जनता परेशान है और इस स्थिति को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की जा रही है।

दिल्ली में बिजली की आपूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाए हैं। आतिशी का कहना है कि कई लोगों ने यह आरोप लगाया है कि यह स्थिति तब है जब 3 दिन से दिल्ली में भाजपा की सरकार की मॉनिटरिंग है।

उन्होंने कहा कि मयूर विहार फेस-3 में एक शख्स ने अपनी बेटी के बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए नया इनवर्टर खरीदा, क्योंकि पावर कट के कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही थी। इसी तरह, उत्तम नगर और विकासपुरी जैसे इलाकों में भी लोग इनवर्टर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि अगर फरवरी महीने में इस तरह के पावर कट हो रहे हैं, तो गर्मियों में क्या हाल होगा, जब बिजली की डिमांड 8000-9000 मेगावाट तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सत्ता संभालने का अनुभव नहीं है। 1993 से 1998 तक भाजपा की सरकार रही थी और उस समय भी बिजली की स्थिति यही थी। अब दिल्ली में फिर से भाजपा की सरकार से बिजली आपूर्ति की समस्या की पुनरावृत्ति हो रही है। दिल्ली के लोग तीन दिन में ही यह महसूस कर रहे हैं कि भाजपा सरकार से उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it