Top
Begin typing your search above and press return to search.

अदाणी ग्रुप देशभर में विश्व स्तरीय स्कूलों के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ करेगा दान

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने देशभर में विश्वस्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की, जिससे सभी के लिए सस्ती और सुलभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके

अदाणी ग्रुप देशभर में विश्व स्तरीय स्कूलों के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ करेगा दान
X

अहमदाबाद। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को देशभर में विश्वस्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की, जिससे सभी के लिए सस्ती और सुलभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।

अदाणी परिवार की ओर से 2,000 करोड़ रुपये के शुरुआती दान के साथ यह साझेदारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी।

पुरस्कार विजेता के-12 स्कूलों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, जीईएमएस एजुकेशन के साथ अदाणी फाउंडेशन की साझेदारी की घोषणा करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि ऐसा पहला स्कूल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में लखनऊ में खुलेगा।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "के-12 शिक्षा में वैश्विक अग्रणी जीईएमएस एजुकेशन के साथ अदाणी फाउंडेशन की साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। हम पूरे भारत में विश्व स्तरीय अदाणी जीईएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करेंगे, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी के लिए सस्ती और सुलभ हो सकेगी।"

उन्होंने आगे कहा कि इन स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत सीटें वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क होंगी।

गौतम अदाणी ने कहा, "लखनऊ में पहला स्कूल 2025-26 में खुलेगा और 3 साल में 20 स्कूल खोलने की योजना है। हम सब मिलकर एक-एक छात्र के भविष्य को आकार देने में मदद करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि "सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है।"

यह साझेदारी अदाणी समूह द्वारा हाल ही में घोषित 10,000 करोड़ रुपये के सामाजिक दान का हिस्सा है।

कंपनी ने पहले अमेरिका स्थित मेयो क्लीनिक के साथ साझेदारी में अदाणी हेल्थ सिटीज (एएचसी) के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये के अलावा सिंगापुर के आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे क्षेत्रों में स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना है। इस लक्ष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए अदाणी परिवार 2,000 करोड़ रुपये दान देगा।

अगले तीन वर्षों में के-12 खंड में कम से कम 20 ऐसे स्कूल भारत के प्रमुख महानगरों तथा उसके बाद थ्री और फोर्थ-टियर शहरों में भी खोले जाएंगे।

अदाणी समूह की अखिल भारतीय उपस्थिति और व्यापक बुनियादी ढांचा क्षमताओं और जीईएमएस की शैक्षिक विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, साझेदारी की योजना पूरे भारत में छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक स्केलेबल, किफायती और टिकाऊ मॉडल विकसित करने की है।

गौतम अदाणी ने कहा, "यह पहल विश्व स्तरीय शिक्षा को सस्ती और व्यापक रूप से सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जीईएमएस एजुकेशन के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं और नवीन डिजिटल शिक्षा को अपनाकर, हमारा लक्ष्य परिवर्तन करने वालों की अगली पीढ़ी को भारत में सामाजिक रूप से जिम्मेदार नेता बनने के लिए तैयार करना है।"

जीईएमएस एजुकेशन के संस्थापक और अध्यक्ष सनी वर्की के अनुसार, उनका दृष्टिकोण हमेशा से प्रत्येक शिक्षार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना रहा है, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।

उन्होंने कहा, "अदाणी फाउंडेशन के साथ सहयोग से हमें अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करने में मजबूती मिलेगी, तथा हम अपनी वैश्विक शैक्षिक विशेषज्ञता को भारत के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षार्थियों और शिक्षकों तक पहुंचा सकेंगे।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it