Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र में दोपहर 13.00 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुये मतदान में दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

महाराष्ट्र में दोपहर 13.00 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान
X

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुये मतदान में दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सूत्रों के अनुसार राज्य में कुछ मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने पर मतदान प्रकिया बाधित हुई और मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं को लम्बी कतार में अपनी बारी के लिए इंतजार करते हुए देखा गया।

इस बीच नासिक जिले के नांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार सुहास कांडे और राज्य के मंत्री तथा वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) नेता छगन भुजबल के भतीजे निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और छह बजे शाम तक मतदान चलेगा। मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े मतदाता मतदान कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है।

राज्य में दोपहर एक बजे तक गढचिरौली में सबसे अधिक 50.89 प्रतिशत और मुंबई सिटी में सबसे कम 27.73 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के अन्य जिलों अहमदनगर में 32.90 प्रतिशत, अकोला में 29.87, अमरावती में 32.32, औरंगाबाद में 33.89, बीड में 32.58, भंडारा में 35.06, बुलढाना में 32.91, चन्द्रपुर में 35.54, धुले में 34.05, गोंडिया में 40.46, हिंगोली में 35.97, जलगांव में 27.88, जालना में 36.42, कोल्हापुर में 38.56, लातूर में 33.27, मुंबई उपनगरीय में 30.43, नागपुर में 31.65, नांदेड में 28.15, नंदुरबार में 37.40, नासिक में 32.30, ओस्मानाबाद में 31.75, पालघर में 33.40, परभणी में 33.12, पुणे में 39.03, रायगड में 34.84, रत्नागिरी में 38.52, सांगली में 33.50, सतारा में 34.78, सिंधुदुर्ग में 38.34, सोलापुर में 39.44, ठाणे में 38.35, वर्धा में 34.55, वासिम में 29.31 और यावतमल में 34.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4136 उम्मीदरों के भाग्य को फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। राज्य के पांच करोड़ से अधिक पुरुष, 4.68 करोड़ से अधिक महिला और 6101 उभयलिंग सहित 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार की किस्मत का फैसला तय करेंगे। मतदाताओं के मतदान के लिए कुल 1,00,427 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्रों पर 1,64,996 बैलेट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपीएटी मशीनें लगी हुई हैं।

विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), बीएसपी, एआईएमआईएम और अन्य छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चों के सामने चुनौती खड़ी की है।

महाराष्ट्र के नांदेड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 27.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यह लोकसभा सीट कांग्रेस के सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन के बाद रिक्त पड़ी हुई थी। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और श्री चव्हाण के पुत्र रविंद्र वसंतराव चव्हाण चुनाव लड़ रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it