राज्यों को जरूरत के अनुरूप दाल, प्याज मिलेगा : पासवान
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि केन्द्र के पास दालों और प्याज का पर्याप्त भंडार है और राज्यों को उनकी मांग के अनुसार इन वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी

नई दिल्ली। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि केन्द्र के पास दालों और प्याज का पर्याप्त भंडार है और राज्यों को उनकी मांग के अनुसार इन वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी।
श्री पासवान ने आज यहां राज्यों के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रियों तथा सचिवों की बैठक को सम्बोधित करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्यों को दालों और प्याज की जरूरतों के संबंध में जानकारी मांगी गयी है। केन्द्र के पास दलों के 14 लाख टन और प्याज का 65 हजार टन का बफर स्टाक है। सरकार नेफेड के माध्यम से राज्यों को इन वस्तुओं की आपूर्ति करेगी।
उन्होंने कहा कि 13 राज्य केन्द्र से दालें ले रहे हैं। केन्द्र के पास 20 लाख टन दालों का बफर स्टाक था जो अब समाप्त हो गया है। बफर स्टाक में दाल के पुराना होने तथा उसके खराब होने की संभावना के कारण खुले बाजार में भी उसे बेचा गया।


