राज्यों के पास अभी भी 2.98 करोड़ टीके उपलब्ध: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास कोरोना वायरस के 2.98 करोड़ से अधिक यानी दो करोड़ 98 लाख 77 हजार 936 टीके अभी भी उपलब्ध हैं

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास कोरोना वायरस के 2.98 करोड़ से अधिक यानी दो करोड़ 98 लाख 77 हजार 936 टीके अभी भी उपलब्ध हैं।
मंत्रालय ने बताया कि अभी तक केन्द्र ने 29.35 करोड़ से अधिक अर्थात 29,35,04,820 कोरोना वायरस के टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराये हैं जिनमें से आज सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक अपव्यय सहित 26,36,26,884 टीके इस्तेमाल किये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा, “ केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। इसके अलावा सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी उन्हें प्रदान कर रही है। जांच, ट्रैक और उपचार के साथ-साथ टीकाकरण महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की व्यापक रणनीति का एक मजबूत आधार है।
इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरेाना वायरस के 53,256 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कार 2,99,35,221 तक पहुंच गयी और 1422 और मरीजों के इसके संक्रमण से मरने से मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 3,88,135 हो गया है।
मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 30,39,996 टीके लगाए गए, इसके साथ ही देश में इस साल 16 जनवरी से अब तक 28,00,36,898 टीके लगाये जा चुके हैं।


