पूर्णबंदी के नियमों का सख्ती से पालन करें राज्य: केन्द्र
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों में पूर्णबंदी के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की रिपोर्टों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकारों को पत्र लिखकर इनका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों में पूर्णबंदी के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की रिपोर्टों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकारों को पत्र लिखकर इनका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्रालय को मीडिया रिपोर्टों और अन्य स्रोतों से पता चला है कि कुछ स्थानों पर दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को अपने स्तर पर सभी जरूरी कदम उठाकर इन पर रोक लगानी चाहिए और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्यों को कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर वहां से कोरोना वायरस का प्रसार नहीं होने देने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही रात्रि कर्फयू को भी सख्ती से लागू नहीं किये जाने की रिपोर्ट आयी हैं।
केन्द्रीय गृह सचिव ने राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की व्यवस्था पर भी पूरा जोर देने को कहा है ।


