राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिलेः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्सीजन की सुगम और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए जवाबदेही तय किये जाने की जरूरत है
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्सीजन की सुगम और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए जवाबदेही तय किये जाने की जरूरत है।
During today’s high level meet, we reviewed the situation relating to oxygen supply and ways to further boost oxygen availability in the coming days. https://t.co/ohHZEHotUe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021
पीएम मोदी ने गुरूवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में देश भर में ऑक्सीजन की स्थिति और इसकी उपलब्धता बढाने के उपायों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आक्सीजन की निर्बाध और सुगम आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि आक्सीजन के आवागमन में बाधा पहुंचाने वालाें के मामलों में स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी तय करनी होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री को विभिन्न स्तर पर ऑक्सीजन का उत्पादन बढाने और उसकी आपूर्ति के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी गयी।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों से ऑक्सीजन का उत्पादन बढाने के नये तरीकों और संभावनाओं का पता लगाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्यों को तेज गति से आक्सीजन की आपूर्ति की जानी चाहिए । यह बताया गया कि इसके लिए ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और ऑक्सीजन की पहली खेप लेकर एक ट्रेन मुंबई से विशाखापतनम पहुंच भी गयी है। खाली आक्सीजन टैंकरोंं को भी हवाई मार्ग से आक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा है कि वे जमाखोरों के साथ सख्ती से निपटें।
बैठक में केबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव , गृह सचिव और अनेक मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


