Begin typing your search above and press return to search.
पसमांदा मुसलमानों का बयान, अतीक की हत्या का आम लोगों से कोई संबंध नहीं
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज ने रविवार को कहा कि अतीक अहमद की हत्या माफिया से संबंधित है और इसका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है

नई दिल्ली। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज ने रविवार को कहा कि अतीक अहमद की हत्या माफिया से संबंधित है और इसका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, यह एक महत्वपूर्ण समय है, हम सभी को कानून और व्यवस्था बनाए रखने में कानून प्रवर्तन एजेंसी की मदद करनी चाहिए। यह रमजान का आखिरी सप्ताह है, ईद करीब है, हमें धैर्य रखना होगा।
फ्रंट ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि संविधान का पालन किया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा, किसी षडयंत्र में शामिल न हों। माफिया और बाहुबली का कोई धर्म नहीं होता। अफवाहों को फैलने न दें। इस घटना से जुड़े कई राज खुलेंगे। अगर कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो इसका खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ेगा।
पसमांदा मुस्लिम समाज ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया।
Next Story


