राजनितिक पार्टी के आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का बयान
गांधीनगर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्या निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राजनितिक दल द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों पर राजनितिक दलों से उचित कारण देने के लिए कहा।

गुजरात: गुजरात के गांधीनगर में आयोजित विधानसभा चुनाव के तैयारियों के लिए आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्या निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राजनितिक दलों द्वारा अपराधी उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने के लिए उचित कारण देने के लिए कहा। अपराध से जुड़े उम्मीदवारों को चुनाव टिकट दिए जाने पर राजीव कुमार ने कहा की राजनीतिक पार्टी आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को उतारती है तो उन्हें बताना होगा की उनको ऐसी क्या बाध्यता थी कि उन्हें ऐसे उम्मीदवारों को चुनना पड़ा। राजीव कुमार ने कहा की राजनितिक पार्टियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल और प्रिंट मीडिया के माध्यम बताना होगा की राजनितिक पार्टियों को ऐसी क्या मज़बूरी थी की उन्हें आपराधिक मामलों से जुड़े लोगो को चुनाव में टिकट दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्या निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाता का ब्यौरा देते हुए कहा की गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
बता दे की गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने तारीखों का एलान हो सकता है. सूत्रों ने यह दावा किया है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. नवंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में मतदान हो सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम इससे पहले दो दिनों के लिए गुजरात का दौरा कर चुकी है. अहमदाबाद में इस दौरान उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक की थी.


