राज्य खेल पुरस्कार के आवेदन 22 तक आमंत्रित
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल पुरस्कार, शहीद पाण्डेय, शहीद कौशल यादव, शहीद पंकज विक्रम, वीर हनुमान सिंह एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे
रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल पुरस्कार, शहीद पाण्डेय, शहीद कौशल यादव, शहीद पंकज विक्रम, वीर हनुमान सिंह एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
खेल एवं युवा कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि किसी भी स्तर पर यह अनुभव किया जाए कि खेल संघ द्वारा अग्रेषित किए गए नाम के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायक से किसी अन्य खिलाड़ी, प्रशिक्षक, निर्णायक के पास तुलनात्मक रूप से अधिक उपलब्धियां है तो तत्संबंधी विवरण निर्धारित प्रारूप में उसका व्यक्तिगत विवरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के 7 दिवस पश्चात तक संचालनालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।
ऐसे खिलाड़ी 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक खेल एवं युवा कल्याण की वेवसाईट ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पद में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं
जिन खिलाड़ियों ने 15 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है, वे सभी खिलाड़ी 22 जुलाई तक भरे हुए ऑनलाइन फार्म की प्रति के साथ खेल उपलब्धियों एवं आयु प्रमाण पत्र की प्रति अनिवार्य रूप से खेल संचालनालय में प्रस्तुत करेंगे।


