प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का आज वार्षिक अधिवेशन व मुख्यमंत्री का सम्मान
प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं मुख्यमंत्री सम्मान कल 6 दिसम्बर सोमवार को होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है

रायपुर। प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं मुख्यमंत्री सम्मान कल 6 दिसम्बर सोमवार को होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों से राइस मिलर बड़ी संख्या में सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद अग्रवाल , प्रदेश प्रवक्ता परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर ने बताया कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन,बैठक एवं आपसी चर्चा का कार्यक्रम होगा। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह शाम 5 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंत्री रविंद्र चौबे,अमरजीत भगत मोहम्मद अकबर ,प्रेमसाय सिंह के अलावा नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन का सम्मान एवं अभिनंदन प्रदेश के राइस मिलर के द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष कैलाश रुंगटा ने प्रदेश के सभी सदस्य राइस मिलर्स को निर्देशित किया है कि अपने प्रदेश के मुखिया सहित सभी अतिथियों,एवम् नेताओं के स्वागत व सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।


