Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेशध्यक्ष ने किया बाम्बे आवास सहित जवाहर नगर का दौरा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ उत्तर भारतीय विकास विभाग के प्रदेशाध्यक्ष बृजमोहन उपाध्याय के  साथ जवाहर नगर वार्ड क्रमांक-14 में बाम्बे आवास जहां पर 416 घर निगम द्वारा गरीब लोगों को रहने के लिए मकान दिए गए थे

प्रदेशध्यक्ष ने किया बाम्बे आवास सहित जवाहर नगर का दौरा
X

भिलाईनगर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) उत्तर भारतीय विकास विभाग के प्रदेशाध्यक्ष बृजमोहन उपाध्याय के साथ जवाहर नगर वार्ड क्रमांक-14 में बाम्बे आवास जहां पर 416 घर निगम द्वारा गरीब लोगों को रहने के लिए मकान दिये गए थे। जहां पर आज भी स्ट्रीट लाईट रोड और नाली आधी अधूरी बनी है, सफाई ब्यस्था बिल्कुल नहीं है, वहां पर अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जन-जन जोगी अभियान के तहत भ्रमण किया।

जिसमें वहां की स्थिति को देखकर काफी आश्चर्य और दुख भी हुआ कि हमारा भिलाई जिसे लघु भारत के नाम से जाना व पहचाना जाता है, उस लघु भारत के हृदयस्थल जवाहर नगर में इस तरह का मंजर है। वहां मांगलिक भवन जबसे बना है, आज तक उसकी देख-रेख के लिए निगम की तरफ से कोई अधिकारी, कर्मचारी या प्रतिनिधिमंडल आज तक नहीं आया है और वहां बने हुए रसोईघर, शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि वहां देखने से लगता है, कि रात्री के समय अपराधिक तत्व वहां बैठकर नशा व आपत्ति जनक कार्य करते हैं।

जो कि हमारे भिलाई के लिए शर्म की बात है। हमारे पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी के मार्गदर्शन में उत्तर भारतीय विकास विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन उपाध्याय के साथ संगठन जिला वैशाली नगर के अध्यक्ष संजय शर्मा, राजेश्वर राव जिला सचिव वैशाली नगर, मनीष मिश्रा मीडिया प्रभारी, रवनीश सिंह जिला कोषाध्यक्ष, सुमित निगम जिला महासचिव के साथ युवा तकनीकी विभाग से भाई शुभम सिंह दुर्ग जिला अध्यक्ष, भाई अमित सिंह दुर्ग जिला महामंत्री, भाई गगन दीप सिंह भिलाई जिला महासचिव, भाई स्वपनिल वैशाली नगर जिला उपाध्यक्ष, भाई ईशान यादव दुर्ग उपाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहां के निवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

तत्पश्चात् जन-जन जोगी अभियान के तहत शिकायत फार्म भरे। जिसे अब हम लोग नगर निगम आयुक्त व जोन कमिश्नर को पत्र व्यवहार करके 15 दिन के अंदर वहां की सड़क की लाइट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और मंगल भवन को फिर से प्लास्टर करवाकर, दरवाजा खिड़की लगाकर, रंगरोगन करवाकर वहां के जनमानस के लिए तैयार करने हेतु आवेदन पत्र दिया जाएगा और 15 दिन के अंदर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई और स्ट्रीट लाईट नहीं की गई, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जनसैलाब के साथ उग्र आन्दोलन करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it