छत्तीसगढ़ देश में निवेश के लिए सर्वाधिक संभावनाओं वाला राज्य: रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने उद्यमियों से कहा हैं कि कि छत्तीसगढ़ देश में निवेश के लिए सर्वाधिक संभावनाओं वाला राज्य है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने उद्यमियों से कहा हैं कि कि छत्तीसगढ़ देश में निवेश के लिए सर्वाधिक संभावनाओं वाला राज्य है।
राज्य में इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहतर संभावनाएं हैं। डा.सिंह ने कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित उद्ममियों के सम्मेलन को कल सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण के लिए विशेष कलस्टर का निर्माण किया गया है।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है। यहां फाउंड्री उद्योग के लिए प्रचुर मात्रा में लौह अयस्क, एल्युमिनियम, कोयला और बिजली के साथ कुशल मानव संसाधन उपलब्ध है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग हितैषी नीति से प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ पूरे देश में चौथे स्थान पर और गुड गवर्नेंस में तीसरे स्थान पर है।
राज्य में अलग-अलग उद्योगों के लिए अलग-अलग क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी जहाजरानी उद्योग, रक्षा और अंतरिक्ष उद्योगों में उपयोग की जाने वाली मशीनों के पार्ट्स के निर्माण से संबंधित उद्योगों में निवेश काफी लाभकारी साबित हो सकता है।


