राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कल
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कल सुबह 11 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा

जयपुर। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कल सुबह 11 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी एवं संस्कृति शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग तथा उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी भाग लेंगे। शिक्षक दिवस समारोह में इस बार 109 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इनमें प्रत्येक जिले से एक-एक शिक्षक सहित आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के छह संस्था प्रधान सम्मिलित हैं। समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सम्मान पुस्तिका का भी लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


