बुडेरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सम्पन्न
नवरात्र के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रविवार को डी ब्वायज एवं युवा जन उत्थान समिति व्दारा समिपस्थ ग्राम बुडेंरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

खरोरा। नवरात्र के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रविवार को डी ब्वायज एवं युवा जन उत्थान समिति व्दारा समिपस्थ ग्राम बुडेंरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन को सांस्कृतिक डांस, हिप हॉप डांस, एवं एकल व युगल डांस जैसे तीन कैटेगिरी मे बाँटा गया था। जिसमे भाग लेने आरंग, राजिम, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग भिलाई, महासमुंद, खरियार रोड, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगाँव, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, पामगढ़ आदी जगहों से आये प्रतिभागियों एवं क्षेत्रीय प्रतिभागियों सहित कुल 35 टीमों ने भाग लिया।
वही सांस्कृतिक डांस मे हंस रागिनी डाँस ग्रुप भानसोज नारा प्रथम। सरगम डाँस ग्रुप नदी मोड़ महासमुद दुसरे। जय माँ काली डाँस ग्रुप चंदरपुर तीसरे। सहित आरबी ब्वास ग्रुप परसवानी चौथे एवं स्टूडेंट क्लब मलौद पाँचवे स्थान पर रहे। हिप हॉप डांस मे डी युनिट डांस ग्रुप बिलासपुर प्रथम। रिदम डांस ग्रुप राजनांदगाँव दुसरे। एलो डांस ग्रुप भिलाई तीसरे। आर्यन ग्रुप चौथे। एवं आर्यन ब्यास ग्रुप जांजगीर चांपा पाँचवे स्थान पर रहे। उसी प्रकार एकल व युगल नृत्य स्पर्धा मे छोटी श्याम पाटन प्रथम। कुक्की बॉबी धरसीवा दुसरे। हेमन्त विश्वकर्मा भिलाई तीसरे। मैड ब्रदर्स लवन चौथे एवं रोहन साहू पाँचवे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक देवजी भाई पटेल, एवं अध्यक्षता नमो सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार ठाकुर एवं युवा विचार संस्थान के अध्यक्ष तोरण ठाकुर व्दारा किया गया। वही कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियों मे रामचरण देवांगन, विकास ठाकुर पार्षद खरोरा, सोहन धीवर सरपंच कुम्हारी, रूपेन्द कटारिया सरपंच गैतरा, कमलनरायण जोशी, सुबोध सेन, सुमीत सेन, आयुष वर्मा, गोलू यादव, एवन टंडन आदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक डांस, हिप हॉप, एवं एकल युगल डांस तीनों कैटेगरी की प्रतियोगिता मे क्रमश: पहला, दुसरा, तिसरा, चौथा, एवं पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 12000, 7000, 5000, 3000 एवं 1500 की प्रोत्साहन राशि सहित प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम मे प्रतिभागियों व्दारा धार्मिक, देशभक्ति, भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ी तीज त्योहार, पौराणिक कथाओ, पर्यावरण एवं स्वच्छता से लेकर मांता पिता की महिमा, नारी सम्मान, भ्रूण हत्या आदी प्रमुख विषयो पर प्रस्तुती देते हुवे संदेश प्रसारित किया गया जिसे उपस्थित लोगों व्दारा खूब सराहा गया।
वही कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति से योगेश साहू, यशु साहू, रोशन साहू छोटू साहू, निमेश वर्मा, गोपी अग्रवाल, तोरण साहू, जागेश्वर निषाद, बिट्टू कुर्रे सहीत युवाजन उत्थान समिति के सभी लोगो का एवं ग्रामवासीयो का सराहनीय योगदान रहा।


