साहू समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 7 जनवरी को
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का आगमन होगा साथ में साहू समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे

राजिम। 21 दिसम्बर को जिला साहू संघ, मंदिर समिति व तहसील साहू संघ के तत्वधान में साहू छात्रावास राजिम में बैठक आहूत किया। बैठक में आगामी 7 जनवरी 2019 को आयोजित प्रदेश स्तरीय साहू सम्मेलन में विस्तृत चर्चा की गई।
जिसमें कार्यक्रम स्थल, भोजन व्यवस्था, लाइट साउंड, मुख्य मंच, टेंट, पेय जल व्यवस्था एवं अन्य प्रसाधन का जायजा लिया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का आगमन होगा साथ में साहू समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण साहू, जिला अध्यक्ष भनेश्वर साहू, प्रचार सचिव लाला साहू, मंदिर समिति अध्यक्ष महेंद्र साहू, महामंत्री डॉ. दिलीप साहू, तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, संरक्षक कुंजन लाल साहू, कुंजबिहारी साहू, रामजी साहू, होमन लाल साहू, उपस्थित थे।


