सफल हड़ताल से सबक ले राज्य सरकार : तालमेल कमेटी
प्रत्येक गांव से रोडवेज की बस चलाने की मांग उठ रही है।

हिसार। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन ने आज कहा कि कल (बुधवार) की सफल हड़ताल से सबक लेकर हरियाणा सरकार को किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसें चलाने की जिद त्यागनी चाहिए।
श्री नैन के साथ राम सिंह बिश्नोई और कुछ अन्य नेताओं ने यहां जारी संयुक्त बयान में कल की सफल व शांतिपूर्ण हड़ताल के लिए सभी कर्मचारियों, संगठित व गैर संगठित क्षेत्र के मजदूरों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रदेश में रोडवेज के निजीकरण का विरोध कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने ‘भारत बंद‘ में हिस्सा लेते हुए ‘चक्का जाम‘ किया था।
तालमेल कमेटी नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनता के हितों की अनदेखी कर पूंजीपतियों के हित में नीतियां बना कर उनको लागू कर रही है, जिसके आने वाले समय में बहुत भयावह नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि पूंजीपति के लिए अपने हित सबसे पहले होते हैं और केवल अपने हितों व अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए काम करता है। इसका उदाहरण प्रदेश में चल रही निजी बसें हैं। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में समाज को कोई भी वर्ग प्राइवेट बसें नहीं चाहता है। प्रत्येक गांव से रोडवेज की बस चलाने की मांग उठ रही है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बस में यात्रा करना आम आदमी सुरक्षित समझता है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि किलोमीटर स्कीम रोडवेज के निजीकरण की दिशा में उठाया गया कदम है, जिसका सबसे अधिक खामियाजा आम जनता खास कर युवाओं को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार रोडवेज के बेड़े में 14 हजार नई बसें शामिल करती है तो इससे जनता प्रदेश की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, वहीं प्रदेश के 80 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
तालमेल कमेटी नेताओं ने सरकार से अपील की है कि आम जनता से जुड़े इस विभाग सहित अन्य विभागों का निजीकरण करने की बजाय इन विभागों को बढ़ाने का काम करना चाहिए, तभी प्रदेश विकास के मामले में आगे बढ़ेगा।


