राज्य सरकार ने किसान हित में लिए फैसले: किलक
राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसान के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्व होकर काम कर रही है
बारां। राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसान के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्व होकर काम कर रही है।
किलक कल रात यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जिससे किसानों की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के प्रावधानों को सरल बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों का माल ज्यादा से ज्यादा लिया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार द्वारा मूंग, उड़द, सोयाबीन की खरीद का कार्य प्रारंभ किया गया है।
उड़द के लिए सरकार ने पांच हजार दो सौ तथा दो सौ रूपए बोनस समेत कुल पांच हजार चार सौ रूपए, सोयाबीन का समर्थन मूल्य बोनस सहित 3050 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। इसी प्रकार समर्थन मूल्य योजना के तहत क्रय की जाने वाले एफ ए क्यू श्रेणी के मूंग का समर्थन मूल्य बोनस सहित कुल 5575 रूपए घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन ई-मित्र एवं क्रय केन्द्रों पर किया जा रहा है। इसके लिए किसान को अपना भामाशाह कार्ड एवं गिरदावरी लाना आवश्यक है।
किसान को पंजीकरण के पश्चात एसएमएस के माध्यम से मोबाईल पर उसके क्रय केन्द्र पर आने की तिथि सहित सूचना दी जाएगी, जिससे मण्डियों में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी और किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेच सकेंगे।


