प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास के लिए बजट में किया है प्रावधान : त्यागी
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में और जिला इकाई द्वारा स्वागत सम्मान समारोह के साथ बजट पर चर्चा कार्यक

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में और जिला इकाई द्वारा स्वागत सम्मान समारोह के साथ बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी सेक्टर प्रभारी सेक्टर प्रमुख बूथ अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अश्वनी त्यागी ने प्रेस वार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में नेतृत्व में विकास कार्य हो रहा है, प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल पेंशन योजना उद्योग व्यापार ऋण योजना आदि अनेकों योजनाएं प्रमुख रूप से चल रही हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की अनेकों योजनाएं पर काम हो रहा है यूपी बजट में गरीब मजदूर किसान बेरोजगार के लिए यूपी सरकार ने बजट बनाकर काम करने का कार्य किया है।
कानून-व्यवस्था ठीक करने के साथ उद्योग व रोजगार पर जोर दिया गया है। इस बजट में सभी वर्गों का विकास हो उसको देखते हुए बजट में विशेष प्रावधान किया है, बच्चों की शिक्षा के लिए 18 हजार करोड़ रुपए का बजट पैकेज यूपी सरकार ने बजट में दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार वे यूपी सरकार के बजट को कार्यकर्ता पढ़कर जनता तक पहुंचाएं ताकि जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं उन सबका जनता जनार्दन लाभ ले सके।
इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे सभी जनमानस खुश है व रंगदारी भ्रष्टाचार बदमाशी समाप्त करने का काम हमारी सरकार कर रही है। व्यापारी उद्योगपति किसान मजदूर बेरोजगार और आम जनता अब खुश है सबका काम हो रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीचंद शर्मा, हरिश्चंद्र भाटी जिला अध्यक्ष विजय सिंह भाटी, दादरी चेयरमैन गीता पंडित, सुभाष भाटी जिला प्रभारी, डॉ. रविंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


