छत्तीसगढ़ में आयुष्मान से बेहतर व्यवस्था बनायेंगी राज्य सरकार : सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को अनुपयोगी करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार इससे बेहतर योजना तैयार करने के लिए काम करेंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को अनुपयोगी करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार इससे बेहतर योजना तैयार करने के लिए काम करेंगी।
श्री सिंहदेव ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आयुष्मान योजना में बहुत सारी विंसगतियां है।इससे बीमारियों के इलाज एवं दवाओं का कोई प्रावधान नही है,और केवल आपरेशन के लिए राशि जारी किए जाने की व्यवस्था है।उन्होने कहा कि अगर इलाज एवं दवाओं से ही उपचार हो सकता तो आपरेशन की क्या जरूरत है।आपरेशन तो आखिरी विकल्प है।
उन्होने कहा कि..हेल्थ फार आल.. की भावना से राज्य सरकार इस बारे में इससे बेहतर योजना तैयार करेंगी।इससे पूर्व विभागीय काम-काज की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद मरीज तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को प्रदेश में संचालित दवाई दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
श्री सिंहदेव ने समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य मिशन का विस्तार करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही,संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, शत-प्रतिशत टीकाकरण, दुरस्थ अंचलों में 108 संजीवनी एवं 102 महतारी एक्सप्रेस सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कहा।


