बजट सत्र में राज्य के किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की जा सकती है: कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में राज्य के किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की जा सकती है

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में राज्य के किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की जा सकती है।
वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभल रहे कुमारस्वामी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में केवल एक ही सत्ता केंद्र है और वह किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर निर्णय लेंगे।
उन्होंने कहा, “ कांग्रेस को लगता है कि वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है , लेकिन मैं इस पर ध्यान दूंगा। असहमति का कोई मौका छोड़े बिना मैंने निर्णय लिया है कि बजट सत्र जुलाई के पहले सप्ताह में बुलाया जायेगा और सब कुछ निपटाऊंगा।”
इससे पहले कुमारस्वामी ने किसानों के लिए ट्विटर पर जारी संदेश में कहा था कि कर्ज माफी के मुद्दे पर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है और वह वेैज्ञानिक आधार पर मुद्दे को सुलझाना और ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को लाभ देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्होंने कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर बैंकरों और अन्य अधिकारियों से बैठक के लिए कहा है। एक अनुमान के मुताबिक कर्ज माफी के लिए करीब 53 हजार करोड़ रूपये का भार पड़ेगा।


