भाटापारा में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव
मीणों की समस्याओं से रूबरू होने ग्राम कोनी पहुँचे प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा और आदिवासी कांग्रेस के सचिव अशोक धुव ने नाली निर्माण में बरती जा रही लापरवाही

भाटापारा। ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने ग्राम कोनी पहुँचे प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा और आदिवासी कांग्रेस के सचिव अशोक धुव ने नाली निर्माण में बरती जा रही लापरवाही तथा फैली हुई गंदगी पर सम्बधित विभाग के अधिकारी को तत्काल निर्देश देते हुये अपूर्ण नाली को पूर्ण कराने कहा।
शर्मा ने लोक निर्माण विभाग दुवारा सन 1986 मे बने बगबुड़वा से कोदवा तक सड़क में उपयोग जमीन का उचित मुआवजा मोहित यदु पूरण लाल शिव नारायण रूपाऊ बलिक भोजराम गुरुवचन आदि किसानों को नहो मिलने पर विभागीय अधिकारी को दोषी बताया।
उन्होंने कहा कि इन किसानों को शासन से मुआवजा दिलाने के लिये आवश्यक कार्यवाही कराने का आस्वासन दिया। साथ ही साथ नेताओं ने नाली का और सडक का निरीक्षण कर सड़क निर्माण में उपयोग साम्रगी को अनुपात में कम और गुणवत्ता विहीन बताते जाँच की मांग की है।
सुशील शर्मा ने ग्रामीणों को आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्तीथ उम्मीदवारों को जिताने कमर कस कर मैदान में उतरने की बात पर जोर दिया। ग्राम कोनी के बंजर पारा में प्रमुख रूप से अमोल कोशले दिलान यदु हरि राम यदु सहस यदु सुरेश यदु मोहित यदुसंतु यदुबलिक जांगड़े संतोष कोशले नेहरू दास हरी राम यदु पुनीत वर्मासलख वर्मा लालजी रजक सहित अनेक किसान उपस्थित थे।


