Top
Begin typing your search above and press return to search.

क्वार्टर फाइनल में प्रदेश की धारणा व साक्षी

आल इण्डिया टेनिस संघ  तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आल इन्डिया टेनिस टूर्नामेंट सुपर सीरीज अंडर 16 बॉयज गर्ल्स का आयोजन 5 से 9 जून तक व्हीआईपी क्लब में किया.....

क्वार्टर फाइनल में प्रदेश की धारणा व साक्षी
X

रायपुर। आल इण्डिया टेनिस संघ तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आल इन्डिया टेनिस टूर्नामेंट सुपर सीरीज अंडर 16 बॉयज गर्ल्स का आयोजन 5 से 9 जून तक व्हीआईपी क्लब में किया जा रहा है।

प्रीक्वार्टर फाइनल के परिणाम बॉयज सिंगल्स में उदित कम्बोज (1) (हरियाणा) ने अमृतजै मोहंती (ओडिशा) को 7-6 (7), 6-2 से, हितेश पी (टीएन) अभिषेक मोहपात्रा (ओडिशा) को 3-6, 6-4, 7-5 से, आशीष सिन्हा (ओडिशा) ने रूद्र कपूर (यूपी) को 6-3, 6-3 से, श्रीजीत सेन (महाराष्ट्र) ने सोहम जाने (महाराष्ट्र) को 6-0, 6-4 से, सिद्धार्थ जादिल (महाराष्ट्र) ने आर सिद्धार्थ राव (छग) को 6-2, 6-4 से, सर्वेश कुमार (महाराष्ट्र) ने मिलिंद पटेल (गुजरात) को 6-2, 6-3 से, मोहित बोंद्रे (गुजरात) नेऋषि जलोटा यूपी) को 6-0, 6-1 से, उदयवीर सिंह (चंडीगढ़) ने मान केशरवानी (यूपी) को 6-1,6-2 से, हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

प्रीक्वार्टर फाइनल के परिणाम गर्ल्स सिंगल्स में ए धारणा मुदलियार (छग) ने हर्षाली एन मांडवकर (महाराष्ट्र) ने 6-1, 6-3 से, साक्षी मिश्रा (छग) ने अनिशा रेड्डी (तेलंगाना) को 6-1,6-0 को से ,अमीक किरण बात (ओडिशा) ने मेखला मन्ना (बंगाल) 6-3,6-2 से,शनाया नाईक (महाराष्ट्र) ने अनन्य यादव (बंगाल) को 6-3, 6-4 से भूमिका त्रिपाठी (महाराष्ट्र) ने ऋतू राय को 6-2,6-0 से, स्मृति भसीन (तेलंगाना) ने निर्मयी सुरापुर (तेलंगाना) को 6-2,6-2 से,ननिता असापु (आप्र) ने सान्या यादव (बंगाल) को 6-2,6-0 से, ऋचा चौगुले (महाराष्ट्र) ने मिली चुग (महाराष्ट्र) को 6-1,6-0 से, हराकर क्वार्टर फाइनल में पॅहुचे कल क्वार्टर फाइनल में छग की दोनों लड़कियों धारणा एवं साक्षी का मुकाबला होगा।
बॉयज डबल्स में अमृतजै मोहंती (ओडिशा) अभिषेक मोहपात्रा (ओरिसा) ने वशिष्ट रेड्डी, अनंत मणि मुनि (तेलंगाना-आप्र) को 6-1,6-4 से हराया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it