29 अक्टूबर से टर्मिनल-2 से विमान का परिचालन होगा शुरू
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सात साल बाद विमानों का परिचालन 29 अक्टूबर से फिर शुरू होगा

नयी दिल्ली। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सात साल बाद विमानों का परिचालन 29 अक्टूबर से फिर शुरू होगा।
किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर अपना पूरा परिचालन नये सिरे से बने इस टर्मिनल पर स्थानांतरित करने के लिए तैयार हो गयी है।
हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने आज बताया कि गो एयर 29 अक्टूबर से अपना पूरा परिचालन टर्मिनल-2 पर स्थानांतरित करने पर सहमत हो गयी है।
उसने बताया कि 17 अक्टूबर से परिचालन के लिए टर्मिनल को तैयार करने और स्थानांतरण का काम शुरू कर दिया जायेगा।
टी-2 पर इस साल मार्च से ही परिचालन शुरू होना था, लेकिन कोई भी एयरलाइन वहाँ परिचालन स्थानांतरित करने के लिए तैयार नहीं थी।
नागर विमानन मंत्रालय और डायल के साथ एयरलाइंस के बीच काफी विचार-विमर्श के बाद टी-1 से परिचालन कर रहे सभी एयरलाइंस से कह दिया गया था कि उनके लिए अपनी एक तिहाई क्षमता टी-2 पर ले जानी जरूरी है।
इसके बावजूद इंडिगो और स्पाइसजेट इसके लिए राजी नहीं हो रहे। हालाँकि, गोएयर अपनी सभी फ्लाइटें टी-2 से करने के लिए तैयार हो गया है।
टी-2 का निर्माण वर्ष 1993 में हुआ था और वर्ष 2010 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन यहीं से होता था।
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन टी-3 पर शुरू हुआ और 100 करोड़ रुपये की लागत से टी-2 को नये सिरे से बनाया गया है।
यह अस्थायी व्यवस्था है और टर्मिनल-1 नये सिरे से तैयार कर उसकी क्षमता बढ़ाने के बाद एक बार फिर सभी घरेलू विमानों का परिचालन टी-1 पर स्थानांतरित कर दिया जायेगा।


